1 2 3 4 5 6

About Us


माँ वीणा वादिनी की असीम अनुकम्पा से एवं करुणा,दया व सेवा की प्रतिमूर्ति मदर टेरेसा की प्रेरणा से ग्रामीण क्षेत्र के सुरम्य व् शुद्ध वातावरण मैं संस्था की स्थापना सन 2007 मैं हुई। संस्था की स्थापना मैं स्वनाम धन्य, समाजसेवी तथा माँ सरस्वती के वरद पुत्र एवं बहुआयामी प्रतिभा के धनी लहचोड़ा निवासी श्री रमेश चन्द चतुर्वेदी का अथक प्रयत्न रहा । जिसके फलस्वरूप संस्था मूर्त स्वरुप धारण कर सकी। संसाधन जुटाने का कार्य चतुर्वेदी जी सुपुत्रों सर्व श्री नरेन्द्र कुमार चतुर्वेदी,वीरेन्द्र चतुर्वेदी व विकास चतुर्वेदी द्वारा किया गया। संस्था प्रकृति के शुद्ध परिवेश में भगवान नरसिंह की अवतरण स्थली हिंडौन सिटी उपखंड जिला करौली (राज.) के लहचोडा ग्राम पंचायत के गद्दीपुरा में अवस्थित हैं जो रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर तथा बस स्टैंड से 7 किलोमीटर दूर हैं।

संस्था की स्थापना का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण, कर्मठ व राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत ऐसे शिक्षक तैयार करना हैं। जो भारत के नव निर्माण का बीड़ा उठा सकें।मानवता की सेवा त्याग व् बलिदान से करते हुए समाज व् राष्ट्र को विश्व का सिरमौर बना सकें तथा भारत वर्ष को पुनः विश्व गुरु के रूप मैं स्थापित कर सकें। शिक्षक प्रशिक्षण रुपी स्थली के रूप मैं अनुपम स्थान ग्रहण कर सकें इसके लिए सदैव संस्था का प्रबंध तंत्र व् प्रशिक्षक गण तत्पर रहते हुए कर्मयोगी की भांति प्रयत्नशील रहते हैं। स्थापना से लेकर अब तक बी.एड. पाठ्यक्रम के 13 सत्र बीत चुके हैं संस्था का परिणाम सदैव 100% रहा हैं ।अधिकांश प्रशिक्षणार्थी प्रथम श्रेणी में विश्वविधालय परीक्षा उत्तीर्ण करते रहे हैं।सत्र 2018-19 से नवीन चार वर्षीय एकीकृत बीए.बी.एड एवं बी.एस.सी.बी.एड.पाठ्यक्रमका सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है |

शिक्षक प्रशिक्षण की यह संस्था N.C.T.E., UGC तथा राजस्थान सरकार के मापदंडानुसार संसाधनों से परिपूर्ण हैं। महाविधालय की सम्बद्धता कोटा विश्वविधालय,कोटा द्वारा प्राप्त हैं। प्रशिक्षण हेतु कर्मठ व् योग्य प्रशिक्षक संस्था में कार्यरत हैं तथा वर्तमान में संस्था का संचालन मदर टेरेसा शिक्षा सेवा एवं विकास समिति हिंडौन सिटी करौली की कार्यकारिणी द्वारा किया जा रहा हैं जिसकी अध्यक्षता श्री रमेश चन्द्र चतुर्वेदी स्वयं तथा सचिव का कार्यभार श्री विकास चतुर्वेदी जी कर रहें हैं। समाज सेवा रुपी यह संस्था अपने उद्देश्यों को पूर्ण करने मैं तभी पूर्ण रूपेण सफल हो सकती हैं जब तक अनवरत रूप से समाज के बुद्धिजीवियों, मनीषियों,शिक्षाविदों का सहयोग व् शुभकामना प्राप्त होती रहें।






शिकायत दर्ज करने लिए यहाँ क्लिक करें

Latest News


विशेष सूचना :-

1. कोविड-19 महामारी को देखते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध हैं कि घर पर स्वस्थ रहते हुए अपने-अपने विषय विशेषज्ञ प्रवक्ताओं से संपर्क में रहकर ऑनलाइन मार्गदर्शन प्राप्त करें


2. सूचित किया जाता हैं कि कोटा विश्वविधालय द्वारा सत्र 2019-2020 के वार्षिक परीक्षा हेतु परीक्षा आवेदन की विज्ञप्ति आ गयी हैं अतः 15 जून 2020 से 25 जून 2020 तक फॉर्म भरकर उपयुक्त दस्तावेजों के साथ महाविधालय कार्यालय में जमा करायें


  • Gallery